December 7, 2025

पालीगंज : वर्षा का पानी सब्जी मंडी में घुसने से दुकानदारों में हाहाकार, बीडीओ ने पुराने जगह पर दुकान खोलने की कही बात

पालीगंज (वेदप्रकाश)। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित हाईस्कूल के छात्रावास के खेल मैदान पर कोरोना काल में बनाई गई तत्कालिक सब्जी में बीती रात से हो रही लगातार वर्षा का पानी घुसने से आधी सब्जी मंडी पानी में डूबने से दुकानदारों के बीच त्राहिमाम की स्थिति हो गई है। वहीं बीडीओ ने फिर से वापस पुराने जगहों पर सोशल डिस्टेेंंसिंग के पालन करने के साथ जाने का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार पूरे देश में फैली कोरोना महामारी से बचने के लिए लागू हुई लॉकडाउन के दौरान लॉकडाउन की लगातार आ रही उल्लंघन की खबरों के बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सब्जी मंडी अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित सड़क के दोनों किनारे लगती थी, उसे हटाकर इसे तत्कालिक रूप से हाईस्कूल के छात्रावास के खेल मैदान पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद अनुमंडल प्रशासन ने शिफ्ट किया था। लॉकडाउन के दौरान लगातार यहीं सब्जी मंडी लगती आ रही है। अब अन लॉकडाउन-1 में पूरा अनुमंडल बाजार खुल चुकी है लेकिन सब्जी मंडी वहीं बरकरार है। अब बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिस से सब्जी मंडी आधी डूब चुकी है। दुकानें जलजमाव से डूबने लगी है साथ ही कच्ची मिट्टी होने की वजह से पूरे सब्जी मंडी में कीचड़ हो चुकी है। दुकानदारों की ये स्थिति हो चुकी है कि वे सभी अपने दुकानें छोड़कर अलग खड़े रह रहे हैं। इन हालातो में दुकानदारों की स्थिति बुरी हो चुकी है क्योंकि सब्जी मंडी में पानी घुसने से सभी दुकानदारों की व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। जिसके कारण त्राहिमाम की स्थिति बन रही है साथ उनके परिवारों को भरण पोषण कैसे हो, यह बड़ी समस्या उत्पन्न होने लगी है। सभी दुकानदार फिर से अपने पुराने जगहो जाने देने जिला प्रशासन से मांग किया है।
वहीं बीडीओ चिरंजीवी पांडे से जब हमारे संवाददाता ने सब्जी मंडी में घुसे पानी और लॉकडाउन खत्म होने के बाद फिर से सब्जी मंडी को यहां से हटाकर पुराने जगह पर लाने और सब्जी विक्रेताओं की बुरी हालत जैसे सवालों के निदान करने के बाबत पूछा तो बकौल बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने बताया कि कल से हम आदेश निर्गत कर दे रहे हैं, सब्जी मंडी फिर से वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हो जाएगा। उन्होंने सब्जी मंडी में पानी घुसने से सब्जी विक्रेताओं को ही रही परेशानी पर खेद जताते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।

You may have missed