पालीगंज में 8 प्रत्याशी ने भरा पर्चा, भैंसा पर सवार होकर निकले निर्दलीय उम्मीदवार
पालीगंज। सोमवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर 8 प्रत्याशी ने आगामी बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर नामांकन कराया। वहीं नामांकन कराने के लिए अब तक 19 एनआर कट चुकी है। इस दौरान एक अजीब नजारा भी दिखा, डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रत्याशी को भैंसा पर सवार होकर नामांकन कराने जाते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
28 अक्टूबर को पहले चरण में होनेवाली बिहार चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए पार्टी स्तर से लेकर कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपनी भाग्य आजमा रहे हैं। जिसके दौरान 1 अक्टूबर से चल रहे नामांकन के छठे दिन 6 अक्टूबर को 8 उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों संग पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। जिनमें माले प्रत्याशी संदीप सौरभ, लोक सेवा दल के राजगीर प्रसाद, भारतीय सब लोग पार्टी के रवीश कुमार, डेमोक्रेटिक पार्टी के रविंद्र प्रसाद गोप, निर्दलीय धनंजय सिंह उर्फ राजू, हरेकृष्ण सिंह, बसंत कुमार व जितेंद्र बिंद शामिल हैं। नामांकन कराकर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने घेरकर अपने-अपने उम्मीदवारों को फूल-माला पहनाया तथा नारेबाजी किया।
इस दौरान आकर्षण के केंद्र में रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद गोप। वे भैंस पर सवार होकर नामांकन कराने निकले तो देखनेवालों की भीड़ जुट गई। वहीं अनुमंडलकर्मियो ने बताया कि मंगलवार को 8 प्रत्याशियो ने नामांकन कराया है जबकि अभी तक कुल 19 एनआर कर चुकी है।


