पालीगंज में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने किया नामांकन, अब तक 17 एनआर कटा
पालीगंज। सोमवार को पटना के पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन किया। वहीं नामांकन करने के लिए अब तक 17 एनआर कट चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, 28 अक्टूबर को पहले चरण में होनेवाली बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए पार्टी स्तर से लेकर कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में अपनी भाग्य आजमाने के लिए ठान लिया है। जिसके दौरान 1 अक्टूबर से चल रहे नामांकन के पांचवें दिन 5 अक्टूबर को एक निर्दलीय उम्मीदवार सुनील यादव ने अपने समर्थकों संग पालीगंज अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर नामांकन कराया। नामांकन कराकर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने घेरकर फूल-माला पहनाया तथा नारेबाजी किया। वहीं अनुमडलकर्मियो ने बताया कि अब तक एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन कराया है जबकि अभी तक कुल 17 एनआर कर चुकी है।


