PATNA : पालीगंज में अंतरजिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, जीतू कुमार रहे पहले स्थान पर
पालीगंज। रविवार को खिरीमोड़ स्थित रघुनाथपुर उच्च विद्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान में युवाओं के द्वारा आर्मी किंग अंतरजिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खिरीमोड़ थाना के रघुनाथपुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में युवाओं द्वारा आर्मी किंग अंतरजिला खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन पालीगंज विधानसभा के उम्मीदवार सुनील यादव ने किया। इस दौड़ में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान दर्शकों में काफी उत्साह देखी गयी। दौड़ शुरू होते ही मैदान दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। वहीं लाउडस्पीकर पर कटका पंचायत के मुखिया नासिर हुसैन दौड़ का आंखों देखा हाल का वर्णन कर रहे थे। दौड़ के अंत में बहेरिया निरखपुर गांव निवासी जीतू कुमार प्रथम स्थान लाया। जबकि समदा गांव निवासी रणजीत कुमार द्वितीय तथा सदुरा गांव निवासी मृत्युंजय कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।


वहीं गलत तरीके से दौड़ में शामिल होकर प्रथम अंक लाने का आरोप लगा कटका निवासी फैसल अंसारी को आयोजक कमिटी ने पुरस्कार लेने से वंचित कर दिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सुनील यादव ने तीनों विजेताओं को सम्मान देते हुए पुरस्कार दिया। इसके अलावे दस अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया।
मौके पर ग्राम रक्षा दल के अरवल जिला अध्यक्ष शैलेश कुमार सोनू ने बताया कि हमारी टीम हर ऐसे सामाजिक स्थानों पर निशुल्क सेवा प्रदान करती है। सरकार की ओर से अभी तक किसी भी प्रकार की हमें सुविधा या सहायता नहीं मिल रही है। हमलोग सरकार से मानदेय के अलावे सहायता व सुविधाओ की मांग करते हैं।

