September 18, 2025

पालीगंज : गणतंत्र दिवस पर दिव्यांग महिला शिक्षक को किया गया सम्मानित

दहिया पंचायत भवन में आरटीपीसी काउंटर का हुआ उद्घाटन


पालीगंज। 72वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहादुरी व सराहनीय कार्यो के लिए पालीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिव्यांग महिला शिक्षिका को सम्मानित किया। वही पालीगंज बीडीओ ने दहिया पंचायत भवन में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ मुकेश कुमार, एसडीपीओ तनवीर अहमद, प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ चिरंजीवी पांडेय, पालीगंज थाना परिसर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, खिरीमोड़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, सिगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने झंडोतोलन किया। झंडोतोलन के बाद इन स्थानों पर सिपाहियों के अलावे मौजूद सभी लोगों ने झंडे को सलामी दिया।
सबसे सराहनीय कार्य पालीगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती पांडेय ने किया, जो बीआरसी में झंडोतोलन के अवसर पर बालापर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की एक दिव्यांग शिक्षिका ममता कुमारी को उनकी साहस को देख शाल व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान ममता को दिव्यांग होते हुए भी विभाग के आदेश पर सीनियर टीचर द्वारा असमर्थता प्रकट करने के बावजूद विद्यालय का प्रभार लेकर सुचारू रूप से काम करने से खुश होकर बीईओ ने दिया।
वहीं दहिया पंचायत भवन पर मुखिया रंजीता कुमारी ने झंडोतोलन की। उसके बाद पंचायत भवन पहुंचकर पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने आरटीपीसी काउंटर का उद्घाटन किया। मौके पर मुखिया पति विनोद कुमार ने बताया कि अब से दहिया पंचायत के लोगों को जाति, आवासीय, आय से लेकर अन्य आवेदनों को आॅनलाइन करवाने के लिए पालीगंज प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

You may have missed