September 18, 2025

पालीगंज : खलिहान में आग लगने से धान का दो पुंज जलकर हुआ राख

खलिहान में आग बुझाते अग्निशमन विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण

पालीगंज। रविवार की दोपहर पटना के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदोस गांव के खलिहान में अचानक आग लगने से धान का दो पुंज जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदोस गांव स्थित खलिहान से रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने आग की निकलती हुई लपटों को देखा। जिसे देख ग्रामीणों ने अपने हाथों में पानी से भरे बर्तन लेकर आग बुझाने के लिए खलिहान की ओर दौड़ पड़े। आग की भयावहता को देख ग्रामीणों ने पम्प सेट चालू कर आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन ग्रामीण असफल रहे। अपने को असफल होते देख ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पाकर दमकल के साथ मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जब तक की आग पर काबू पाया जाता खलिहान में रखे बिजेंद्र पासवान व मोहन पासवान का दो धान का पुंज जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों के अनुसार, इस अगलगी में 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

 

You may have missed