पालीगंज : आग लगने से 8 महादलित के घर जलकर हुए राख, सुध लेने तक नहीं पहुंचे कोई पदाधिकारी
पालीगंज। पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित सड़क किनारे बसे महादलित परिवारों की झुग्गी-झोपड़ी डोमटोली में सोमवार की रात अचानक भीषण आग लगने से 8 महादलित परिवार के घर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए। इस हादसे में सभी गरीब परिवार के घर में रखे कपड़े, बर्तन, खाने-पीने के अनाज, गहने, जेवरात, नगदी रुपए समेत सभी जरूरी सामान जलकर पूरी तरह से राख को गए, जिससे लाखों की संपति की क्षति बताई जाती है।


वहीं अगलगी की घटना के दौरान आसपास के ग्रामीणों और खुद पीड़ितों ने आग बुझाने का प्रयास किया, जबकि सूचना के बावजूद बगल में ही स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इस हादसे में सभी गरीब परिवारों के सभी समान जलकर नष्ट हो चुके थे। इस हादसे के लगभग 12 घंटे बीतने के बाद भी पास में ही स्थित अनुमंडल कार्यालय के आला पदाधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है। कोई भी पदाधिकारी इन गरीब परिवारों को सुधि तक लेने नहीं पहुंचा, मुआवजे की तो दूर की बात है। सभी गरीब परिवार बेघर होकर अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर रहने को विवश हो दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। बताया जाता है कि इस हादसे में एक गरीब परिवार की बच्ची की कुछ ही दिनों बाद शादी होनी थी, जिसके लिए इस गरीब परिवार ने 50 हजार के गहने और नगद 80 हजार और साड़ी-कपड़े समेत अन्य जरूरी समान शादी के लिए इकट्ठा करके रखे थे। अब इन बेसहारे रोते-बिलखते परिवारों को कौन मदद करेगा, यह देखने वाली बात है।

