पवन वर्मा पर गरमाई बिहार की सियासत, विपक्ष के निशाने पर आए मुख्यमंत्री

पटना। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर व राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों के हालिया पार्टी विरोधी बयानों के संबंध में कहा है कि जिन्हें जहां जाना है, चले जाएं। उनके इस बयान पर बिहार में राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है। कांग्रेस व राजद ने मुख्यमंत्री के इस बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा कि जदयू में आंतरिक लोकतंत्र नहीं रहा, अब उसमें भगदड़ मचेगी।
नीतीश कुमार के बयान पर राजद व कांग्रेस ने तंज कसे हैं। राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि जेडीयू अब बीजेपी की बी टीम बन गई है। राजद के भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं रही। अब जदयू में भगदड़ मचनी तय है। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि जदयू तो बीजेपी के लिए लंबे समय से काम कर रहा है। प्रशांत किशोर व पवन वर्मा पर कर्रवाई हुई तो जदयू में भगदड़ मचनी तय है। उधर, जेडीयू ने भी महागठबंधन पर पलटवार किया है। जदयू की ओर से राजीव रंजन ने कहा कि भगदड़ तो राजद में मचेगी।
