पवन मिश्रा ने जनसंपर्क अभियान चला बताया केंद्र सरकार की उपलब्धि

भागलपुर। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में विगत 11 जून से ही जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के द्वारा सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत डोर टू डोर जाकर भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की लिखित पत्र को डाकिया की तरह जनता तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पवन मिश्रा ने विधानसभा क्षेत्र के सजौर में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाई और कहा कि नरेंद्र मोदी कार्यकाल में सब कुछ मुमकिन है। उन्होंने कहा कि चीन द्वारा कायरतापूर्ण हमले का जवाब भारतीय सेना जरूर देगी।
इस दौरान उन्होंने लोगों को सैनिटाइजर किट भी मुहैया कराया और आम जनों से मास्क पहनने और केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का भी पालन करने की अपील की। इस दौरान मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, महामंत्री मनोज झा, नंदकिशोर साह, युवा अध्यक्ष निवेदन भट्ट, कामदेव झा,गौतम साह, विकास सिंह, संजय मोदी, दिलीप मोदी, उपाध्यक्ष डॉक्टर के के मंडल, सुबोध मिश्रा सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
