January 26, 2026

PATNA : परीक्षार्थी का मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा बदमाश रंगेहाथ गिरफ्तार

खगौल। पटना पुलिस ने परीक्षार्थी का मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे बदमाश को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के नशानदेही पर चोरी की एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। खगौल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि मंगलवार को घनश्याम बालिका स्कूल में परीक्षा देने आए परीक्षार्थी का मोटरसाईकिल चोरी कर भाग रहे चोर को गश्ती कर रहे पुलिस ने रंगेहाथ पकड़कर थाने ले आई। आरोपित भगवतीपुर निवासी मनोज कुमार का पुत्र बिट्टू कुमार बताया जाता है। पूछताछ के क्रम में आरोपित ने बताया कि वे इसके पहले भी कई मोटरसाइकिल चोरी को अंजाम दे चुका है। उसकी निशानदेही पर दानापुर स्टेशन के बाहरी परिसर से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपित को जेल भेज दिया जाएगा।

You may have missed