परसा में युवक की संदेहास्पद मौत, ड्रग्स के ओवर डोज से हुई मौत या जहर देने से, तहकीकात जारी
फुलवारी शरीफ। पटना के परसा बाजार के खपरैल चक में एक 22 साल के युवक की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गयी, जिससे परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों का कहना है कि मृत युवक बिट्टू को उसके तीन दोस्तों ने बिक्रम-पाली की ओर ले गया था और वहां से लौटने के बाद उसकी हालत अत्यंत खराब हो गयी। परिजन जब तक अस्पताल ले जाते, उसकी मौत घर पर ही हो गयी।
पुलिस के मुताबिक उमेश प्रसाद का बेटा बिट्टू की मौत के बाद उसके तीन पड़ोसी दोस्तों के खिलाफ उसके पिता ने जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि बिट्टू की मौत ड्रग्स के ओवर डोज लेने से हुई है। हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही है। थानेदार संजय प्रसाद ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बिट्टू को उसके तीन दोस्त कहीं ग्रामीण इलाके बिक्रम-पाली की तरफ ले गये थे। जिनमें पंकज, पिंकू और अमित तीनों पड़ोसी लडकों के खिलाफ मृतक बिट्टू के पिता उमेश प्रसाद ने जहर देकर हत्या करने का नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस तीनों लड़कों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस का भी मानना है कि प्रथम दृष्टया छानबीन में यह पता चला है कि बिट्टू ने ड्रग्स का ओवरडोज ले लिया था, जिससे उसकी हालत बिगड़ती चली गयी और उसके बाद उसकी मौत हो गयी।


