January 26, 2026

परसा में इंदल चौहान की हत्या मामले में कोई सुराग नहीं

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार में सब्जी खरीदने निकले राजमिस्त्री का काम करने वाले युवक इंदल चौहान की गोली मार हत्या मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। मृतक इंदल चौहान के बारे में बताया जाता है कि वह पहले नक्सली संगठन से जुड़ा रहा था और उसकी हत्या में पुरानी दुशमनी की बात सामने आ रही है। इंदल चौहान पूर्व में कई लोगों की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त रहा था। पुलिस के मुताबिक उसका नाम मसौढ़ी, नौबतपुर व शाहपुर थाना में हत्या मामले में दर्ज था। वहीं मृतक इंदल चौहान की पत्नी पूजा देवी ने पति के हत्या में नौबतपुर के रहने वाले बालेश्वर नोनिया के बेटे केडी नोनिया और उसके भाई अरविंद नोनिया को नामजद अभियुक्त बानाते हुए परसा बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस का कहना है कि इंदल की हत्या पुरानी दुश्मनी में की गयी है।

You may have missed