December 5, 2025

पप्पू यादव ने 12 मई को  पूरे राज्य भर में मजदूर संघर्ष मार्च किया आह्वान

फुलवारी शरीफ/पटना ।  जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूर लोगों को सकुशल बिहार लाने तथा उन पर हो रहे शोषण व अत्याचार के खिलाफ अपने विचारों को एक पेपर, तख्ती या फिर पोस्टर  पर लिखकर संघर्ष मार्च  कल  12 मई को सुबह 10 बजे से   किया जाएगा । ज्ञात हो कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन पप्पू यादव लगातार मजदूर और छात्रों को उन के घर तक पहुंचाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों पर दबाव बनाते रहे हैं, जिसका नतीजा है कि लगातार प्रवासी मजदूरों को  केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा की जा रही है ,लेकिन तरह-तरह के बहाने और नियमों के हवाले करके इनको गंतव्य स्थान तक पहुंचने में भी अवरोध खड़ा कर रहे हैं और ऐसे अवरोध को  समाप्त करने के लिए जन अधिकार  पार्टी कृत संकल्पित है।  एजाज ने आगे कहा कि किसी भी कीमत पर प्रवासी मजदूरों और छात्रों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाकर  उनको और उनके परिवार को राहत पहुंचाने का काम  किया जायेगा। केन्द्र  सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की हर सड़कों पर मजदूर ही मजदूर दिखाई पड़ रहे हैं,  और ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना  की लड़ाई को  लड़ने के नाम पर इन शासक वर्ग के लोगो ने  गरीबों को  ही भगवान भरोसे छोड़ देने का काम किया  है ,जबकि इन गरीबों के मेहनत और पसीने के बदौलत ही मुल्क  को सजने -सवरने में और औद्योगिक घराने के फलने फूलने में  अहम रोल होता है। भ्रष्ट राजा दुष्ट वजीर  भोला मजदूर बना फकीर  के नारों के साथ पार्टी का एक एक नेता और कार्यकर्ता कल अपने-अपने घरों के बालकनी मोहल्ले और निकट के चौराहे पर इस जनांदोलन को आगे बढ़ाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार को  मजबूर करेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=NAVcOReM6Y0&feature=youtu.be

You may have missed