पप्पू यादव ने तेजस्वी-तेजप्रताप को लिया निशाने पर, लॉकडाउन में दोनों युवराज कहां हो गए थे गायब?

पटना। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा में चुनावी सभा के दौरान मंच गिर जाने की वजह से हाथ फै्रक्चर हो जाने के बाद भी वे अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने में पूरे जुनून के साथ जुटे हुए हैं। रविवार को पप्पू यादव ने अपनी प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान फतुहा, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, सिवान और वैशाली में जन सभाओं को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि हम सत्ता में आते हैं तो हमारी सरकार गरीब के घर में जन्म लेने वाली बेटी के नाम पर बैंक में एक लाख का फिक्स डिपॉजिट कराएगी। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकारी नौकरी में 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी। बिहार की जनता को यह मंथन करने की जरूरत है कि हमारा प्रदेश भूख, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय के सूचकांकों में सबसे निचले स्थान पर क्यों है। आपने 30 साल दो नेताओं को दिया, 3 साल हमें दीजिए। हम कोर्ट में एफिडेविट देकर 3 साल मांग रहे हैं। अब बदलाव का समय है।
दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लॉकडाउन में दोनों युवराज कहां गायब हो गए थे। उस कठिन परिस्थिति में मैंने और मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाखों जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया। हमारी प्रतिज्ञा रोजगार और गरीबों को सम्मान देने की है। हम जाति-धर्म के भेदभाव को खत्म कर समतामूलक समाज का निर्माण करेंगे। सरकार में आने के दो साल के भीतर सभी गरीब परिवारों को एक बीएचके का फ्लैट देंगे। युवाओं को बिना ब्याज का 10 लाख तक का ऋण दिया जाएगा, ताकि वे अपना खुद का व्यापर शुरू कर सकें। जब तक युवाओं को कम से कम 20,000 रुपए की नौकरी नहीं मिल जाएगी तब तक हमारी सरकार हर युवा को 6,000 रुपए देगी।  उन्होंने आगे कहा कि राज्य को संवेदनहीन नेताओं और पार्टियों से मुक्ति दिलाने का यह सही मौका है। बिहार में बदलाव के लिए कैंची को चुनें। दूसरे चरण के चुनाव में भी आपसे बदलाव के लिए समर्थन चाहिए।

About Post Author

You may have missed