पप्पू यादव का अघोषित नजरबंदी गैर जम्हूरी और सीएए आंदोलन को कुंद करने का अमल है: इमारत शरिया

फुलवारी शरीफ (अजीत)। जन अधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बुधवार को फुलवारी शरीफ मे इमारत-ए-शरिया बिहार, उड़ीसा, झारखंड के नाजिम जनाब मौलाना शिब्ली अल कासमी से मुलाकात कर नागरिकता संशोधन अधिनियम की वापसी, एनआरसी लागू नहीं करने तथा बेटी बचाने की मांग को लेकर वामपंथी दलों और जापलो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार बंद की सफलता के लिए अमीरे शरियत मौलाना वली रहमानी के सहयोग और उनके द्वारा दिए गए समर्थन के लिए इमारत शरिया का आभार और शुक्रिया प्रकट किया।
एजाज ने आगे बताया कि इमारत-ए-शरिया के नाजिम मौलाना शिब्ली कासमी ने पप्पू यादव को पटना जिला प्रशासन के द्वारा राजनीतिक गतिविधियों को रोके जाने तथा उन्हें अघोषित रूप से नजरबंद किए जाने की कार्रवाई को एनआरसी, सीएए तथा बेटी बचाने के मुद्दे पर उनके द्वारा किए जा रहे आंदोलन को रोकने की कार्रवाई को गैर जम्हूरी अमल तथा अमन पसंद आवाम के हक में किये जा रहे आंदोलन और संघर्ष को दबाने वाला और कुंद करने वाला अमल बताया। साथ ही कहा कि पप्पू यादव ने जिस तरह से मुल्क और अमन पसंद आवाम के हक में नागरिकता संशोधन अधिनियम की वापसी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई और आंदोलन की है, यह एक मजबूत और बेहतर कदम है। कासमी ने पप्पू यादव से मोबाइल पर बात करके इन्हें इस बात के लिए मुबारकबाद दी कि वह बहुत ही मजबूती के साथ मुल्क के मवाद में आंदोलन कर रहे हैं, यह एक जरायत मंदाना और साहसिक कदम है।
