पत्रकार के साथ मारपीट लोकतंत्र पर धब्बा : आप

पटना। आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार ने नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में बिहार बंद के दौरान कवरेज करने गये फोटो व वीडियो जर्नलिस्ट की कथित पिटाई की निंदा किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान हर हाल में सभी को करना चाहिए चाहे वो राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता हो या फिर प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी। बिहार बंद के दौरान उपद्रवियों ने जिस प्रकार फोटोग्राफरों के साथ मारपीट किया, उनका सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े, आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस तरह की घटना को लोकतंत्र पर धब्बा मानते हुए इसका निंदा करती है।लोकतंत्र में उपद्रव व हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। उनके जिम्मेवारी के निर्वहन में बाधा उत्पन्न करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। जिला प्रशासन दोषियों को अविलंब चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे।
