December 8, 2025

पटना : 10 हजार घूस लेते पकड़ा गया बख्तियारपुर प्रखंड का कृषि समन्वयक

पटना। मंगलवार को कृषि विभाग का कर्मचारी घूस लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। 10 हजार रुपये के लोभ में कृषि समन्वय को निगरानी विभाग की टीम ने पटना जिला के बख्तियारपुर से रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, विजिलेंस ब्यूरो ने मंगलवार को बख्तियारपुर के प्रखंड कृषि समन्वयक नीरज कुमार नीलेश को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। नीरज कुमार पर आरोप है कि वे राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति से फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान की एवज में 10 हजार घूस मांग रहे थे।
निगरानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल कुमार नाम के एक किसान ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि बख्तियारपुर प्रखंड के कृषि समन्वयक नीरज कुमार फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान करने के लिए उनसे 10 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद निगरानी ने मामले की छानबीन की। शिकायत सही पाने के बाद कृषि समन्वयक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। ब्यूरो के डीएसपी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में धावा दल बनाया गया। मंगलवार की दोपहर जब कृषि समन्वयक राहुल से 10 हजार रुपए ले रहे थे, उसी वक्त उन्हें किसान भवन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी ब्यूरो की टीम गिरफ्तार आरोपी को लेकर पटना आ गई है। अब उनसे पूछताछ होगी, इसके बाद उन्हें निगरानी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।

You may have missed