January 24, 2026

पटना हाईकोर्ट को पूर्ववत नहीं खोले जाने पर गुस्से में वकील, घेरेंगे चीफ जस्टिस का आवास

पटना। पटना हाईकोर्ट को पूर्ववत नहीं खोले जाने पर वकील गुस्से में हैं। खुले कोर्ट रूम में सुनवाई और मैनुअल तरीके से फाइलिंग समेत अन्य मांगों को लेकर अधिवक्ता मंगलवार को चीफ जस्टिस (मुख्य न्यायाधीश) के आवास का घेराव करेंगे। इस संबंध में अधिवक्ताओं की तरफ से हाईकोर्ट की समन्वय समिति के समन्वयक व रजिस्ट्रार जनरल के माध्यम से प्रकाश श्रीवास्तव, सर्वदेव सिंह, राजेश कुमार दुबे, विजय कुमार व राजीव रंजन समेत अन्य अधिवक्ताओं ने अपने हस्ताक्षर से गुरुवार ज्ञापन दिया है।
उनका कहना है कि उक्त मांगों के समर्थन में इसके पूर्व भी पटना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को अभ्यावेदन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इनका कहना है कि इस वजह से हाईकोर्ट में न्यायिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जिसके कारण अधिवक्ताओं को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि आगामी 19 जून तक मांगो पर हाईकोर्ट प्रशासन विचार नही करता है तो आगामी 23 जून को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के आवास का घेराव किया जाएगा।

You may have missed