January 24, 2026

पटना : सड़क व नाला के अधूरे निर्माण से परेशान हैं हारूण नगर सेक्टर तीन के निवासी

हर साल बारिश में डूबती है कॉलोनी की सड़क, घरों में घुसता है पानी


फुलवारी शरीफ। नगर के वार्ड नंबर दस में सड़क व नाला के आधे अधूरे निर्माण से हारूण नगर सेक्टर तीन के निवासी खासे परेशानी झेल रहे हैं। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सड़क व नाला का सही तरीके से पूर्ण निर्माण नहीं होने से हर साल बारिश में कॉलोनी की सड़क डूब जाती है, जिससे कई घरों में पानी घुस जाता है। इस कॉलोनी में पिछले दो साल से अधूरे सड़क व ड्रेनेज निर्माण को पूरा नहीं कराया गया है।
हारूण नगर सेक्टर 3 निवासी इंजीनियर शारिक इकबाल ने बताया कि दिसम्बर 2017 में एलएंडटी द्वारा ड्रेनेज का काम लगाया गया था, जो आधा-अधूरा निर्माण को छोड़ कर भाग गया। इससे पहले जून 2017 में बारिश के बाद यह ढलाई सड़क उखड़ कर जर्जर हो गयी थी। नाला भी अधूरा निर्माण कराया गया। नाले के निर्माण में लापरवाही बरती गई, जिससे जहां तक नाला बना भी तो घरों में ही पानी नाले का घुसने लगा। स्थानीय वार्ड पार्षद नवल किशोर नय्यर को कई बार समाधान कराने को कहा गया। नगर परिषद एक्सक्यूटिव को कई बार समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। दो साल से अधिक समय से उक्त कॉलोनी के लोग नाला और सड़क की समस्याओं को झेलते हुए जीने को मजबूर हैं। कॉलोनी के निवासी हाईकोर्ट में अधिवक्ता शब्बीर अहमद ने बताया कि पहले नगर परिषद और फिर बाद में एलएंडटी ने नाला का काम शुरू किया, चैंबर बनाया और पाइप बिछाया लेकिन करीब दो साल से अधूरा निर्माण ही छोड़ दिया गया। कॉलोनी में करीब एक-एक सौ से अधिक आवासीय मकान में लोग रहते हैं। कई बड़े-बड़े अधिकारियों का आवास भी है, इसके बावजूद यहां की समस्याओं का निराकरण नहीं कराया जा रहा है। शब्बीर अहमद ने बताया कि उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गयी थी, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाना था, तब सोसायटी की मदद से ईंट रोड़ा गिराया गया।

You may have missed