January 17, 2026

पटना: सड़क पर उतरे दारोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठी, तीन घायल-तीन गिरफ्तार

पटना। परीक्षा रद्द करने और सीबीआई से जांच की मांग को लेकर दारोगा अभ्यर्थी एकबार फिर सड़क पर उतर गये। दारोगा अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहे से आगे बढ़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने आंदोलन कर रहे तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल दारोगा अभ्यर्थी साइंस कॉलेज से प्रदर्शन करते हुए डाक बंगला चौराहा पर पहुंचे। यहां पर पुलिस ने अभ्यर्थियों को आगे जाने से रोका लेकिन वे नहीं माने। अंत में पुलिस ने बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों की भीड़ को पूरी तरह से तितर-बितर कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद सभी भागने लगे। पुलिस के लाठीचार्ज में तीन अभ्यर्थी घायल हो गए। इनमें दिलीप कुमार, मनीष कुमार अभिषेक कुमार को पीएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया। इनमें किसी को हाथ में चोट लगी तो किसी को पीठ में। कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन आंदोलनकारी छात्रों विकेश, अर्जुन और विवेक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके अलावा डेढ़ सौ अज्ञात अभ्यार्थियों पर केस दर्ज किया गया है। इन पर दोपहर के समय बिना सूचना सड़क पर आंदोलन करने, सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं दारोगा अभ्यर्थी के नेतृत्वकर्ता दिलीप कुमार ने कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो आंदोलन जारी रहेगा। सरकार की सभाओं में विरोध किया जाएगा। आंदोलनकारी का तर्क था कि बीएसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा की जांच के बाद ही पता चला कि था पेपर लीक हुआ है। पूर्व में कोई मानने को तैयार नहीं था जबकि आयोग सभी तरह के साक्ष्य उपलब्ध कराए गए। इसके बाद मानने को तैयार नहीं है। बता दें पटना साइंस कॉलेज से दारोगा अभ्यर्थियों की टीम महेन्द्रू होते हुए भिखना पहाड़ी सहित शहर के तमाम कोचिंग संस्थानों को बंद करवा देते हुए गांधी मैदान से एक्जीबिशन रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे तक पहुंच गए। सभी दारोगा अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े थे। आंदोलनकारी अभ्यर्थी डाक बंगला चौराहे से आगे बढ़ना चाहते थे, पर पुलिस ने इन्हें बैरिकेडिंग करके रोक दिया। यहीं पर अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच पहले हल्की नोक-झोंक हुई। आंदोलनकारी अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं थे, अपनी मांगों को उच्च पदाधिकारियों तक पहुंचाना चाहते थे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

You may have missed