September 17, 2025

पटना सिटी में पार्टी मना रहे थे 3-4 दोस्त, अदावत में एक दोस्त ने ‘अपराधी’ को मारी गोली

पटना। मंगलवार की देर रात पटना सिटी के खाजेकला इलाके में पार्टी तीन-चार दोस्त पार्टी कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में एक दोस्त घायल हो गया। गंभीर हालत में पहले पास के ही एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए वहां से पीएमसीएच भेज दिया गया। घायल युवक के उपर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अन्य की तलाश में छापामारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, खाजेकला इलाके में देर रात तीन-चार दोस्त मिलकर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर एक दोस्त की दूसरे दोस्त से विवाद हो गया और उसने पिस्टल निकाल बैक टू बैक तीन राउंड गोली चला दी। इसमें से एक गोली उस युवक के पीठ में लगी, जिसके साथ विवाद हुआ था। घायल युवक का नाम मनीष कुमार उर्फ अपराधी बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की तो पता चला कि घायल मनीष चौक थाना क्षेत्र के घघा गली इलाके का रहने वाला है। देर रात वो अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उस पार्टी में शामिल एक युवक से उसकी पहले से अदावत थी। उसी ने पिस्टल निकालकर गोली चलाई। वारदात के बाद से उस पार्टी में शामिल सभी युवक फरार हैं। वारदात के वक्त कौन-कौन लोग मौजूद थे, उनकी पहचान कर तलाश की जा रही है।
‘अपराधी’ पर है पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज
थानेदार के अनुसार, घायल मनीष कुमार उर्फ अपराधी पुराना अपराधी रहा है। इसके उपर कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। वो पहले भी जेल जा चुका है। एक आपराधिक मामले में करीब 5 महीने पहले ही उसे कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके बाद ही वो जेल से बाहर आया था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed