पटना सिटी में कबाड़ी गोदाम में भीषण अगलगी, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

पटना सिटी। पटना सिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के धर्मशाला में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर दूर एक कबाड़ी गोदाम में शनिवार की अहले सुबह भीषण आग लग गई। कबाड़ी गोदाम में ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग की लपटें बहुत तेजी से फैलने लगी, आग ने आस-पास के कुछ घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। वहां मौजूद लोगों ने अपने-अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। आग की भयावहता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे बुझाने में फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियों को सात घंटे लग गए। सुबह 4 बजे लगी आग पर दोपहर 11 बजे तक काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अहले सुबह कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही लंबी-लंबी लपटें निकलने लगी। आसपास का इलाका धुंए से पूरी तरह काला हो गया। आग की लपटें कुछ ही देर में आस-पास के कई घरों को भी जद में ले लिया। मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुटे रहे। हालांकि इस भीषण अगलगी में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लोगों में दहशत की वजह कबाड़ी गोदाम के पास पेट्रोल पंप का होना था। लोगों को लगा कि अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती है तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इधर अगलगी को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि ठंड में अलाव जलाने की वजह से आग लगी है। जबकि कई स्थानीय लोगों का मानना है कि अगलगी की वजह शॉर्ट सर्किट है।
