January 27, 2026

पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस से नहीं मिली राहत

पटना। बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला हुआ है। पटना समेत कई जिलों में पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। बुधवार की सुबह कुछ नये इलाकों समेत लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई है। इनके बीच मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों में बारिश को लेकर नया अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार,  उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम-पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज में भारी बारिश की आशंका है। इस दौरान वज्रपात हो सकती है। मानसून की अक्षीय रेखा बंगाल की खाड़ी में जा रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी से नमी बिहार आ रही है, इसलिए गुरुवार तक बिहार में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। वहीं ट्रर्फ लाइन पंजाब के फिरोजपुर, दिल्ली के ऊपर से होते हुए बंगाल की खाड़ी और उड़ीसा के ऊपर से गुजर रहा है। यह ट्रफ लाइन शिफ्ट होकर बिहार के ऊपर से होते हुए उत्तर की तरफ बढ़ रहा है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदी में जाने और बादल छाने पर बिना कारण घर से नहीं निकलने की सलाह दी गयी है। उधर, बारिश के बावजूद लोगों को उमस से राहत नहीं मिली। तापमान भी एक से दो डिग्री तक बढ़ा, हालांकि पूर्णिया में एक डिग्री तापमान कम रहा। वहीं डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, पूसा ने 16 अगस्त तक का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इस अवधि में 12 किमी तक की रफ्तार से पूरवा हवा चल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32-35 व न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री रह सकता है। पूर्वानुमान की अवधि में सुबह में आर्द्रता 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 50-55 प्रतिशत रहने की संभावना है।

You may have missed