पटना : शादी समारोह से फैली कोरोना, 15 लोग हुए संक्रमित, दूल्हे की मौत; इलाके में दहशत का माहौल

पालीगंज (वेदप्रकाश)। पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित डिहापाली गांव में बीते 15 जून को हुई एक शादी समारोह में शामिल हुए सैकड़ों लोगों में से 15 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। लोग घरों से निकलना बंद कर दिए हैं। वही अनुमंडल प्रशासन ने सभी कोरोना से ग्रसित 15 लोगों को तत्काल जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए कोरोना अनुमंडल अस्पताल, मसौढ़ी के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर आइसोलेट कर दिया गया है। उधर कल संक्रमित हुए लोगों की खबर आने के बाद अनुमंडल प्रशासन ने पालीगंज के दो मोहल्ले दीपाली और निरखपुर को सेनेटाइज कर दिया है। सभी घरों में मास्क बांटी जा रही है। पालीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी खुद अपनी गाड़ी से माइक से घूम-घूम कर पालीगंज मुख्यालय बाजार के सभी लोगों को जागरूक किया। जरूरी होने पर बाहर निकलने के लिए दिशा निर्देश दिया है। वहीं दूसरी ओर एक युवक, जिसकी शादी हुई थी, उसकी मौत होने की खबर के बाद पूरा पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार में भय का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 जून को डिहापाली गांव में एक शिक्षक अंबिका चौधरी के लड़के का शादी था। उक्त शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुद जिस लड़के की शादी हुई थी, दूसरे दिन ही लड़के की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से उस लड़के की मौत रास्ते में ही होगी। जिसे कोरोना से मौत होने की आशंका है।

बताया जाता है कि लड़का इंजीनियर के तौर पर दिल्ली में किसी कंपनी में कार्यरत था, वह शादी के कुछ दिन पूर्व 6 जून को घर आया था। 8 जून को उसकी तिलक समारोह था और 15 जून को शादी थी। शादी के दूसरे दिन ही लड़के की तबीयत खराब हो गई और उसके अगले दिन उसकी मौत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हो जाती है। इसके बाद जिला प्रशासन अगले दिन 105 लोगों की रेंडम ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजी थी, जो शादी समारोह में शामिल हुए थे। उनमें से कल 15 लोगों की कोरोना पॉजिटिव से संक्रमित होने की खबर आई। वहीं अभी शादी समारोह में शामिल हुए सैकड़ों लोगों में से अभी भी बहुतेरे लोगों का जांच नहीं हुआ है और वे खुद जांच करवाना चाहते हैं लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई प्रक्रिया जांच के लिए नहीं की गई है। जिससे आम लोगों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने बताया कि जैसे ही 15 लोगों की संक्रमित होने की खबर आई, उसके बाद सभी संक्रमित लोगों को तत्काल मसौढ़ी में बने कोरोना अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया गया है, सभी लोगों की वहीं किया जा रहा है और बाकी लोगों पर नजर बनाए रखी जा रही है।