पटना विवि का स्थापना दिवस समारोह: राज्यपाल ने 41 छात्र-छात्राओं को गोल्ड से किया सम्मानित
पटना। पटना विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन शनिवार को विवि परिसर के व्हीलर सीनेट हाउस में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्नातक के विभिन्न कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 41 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान राज्यपाल से हाथों पुरस्कृत होकर छात्रों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। इस दौरान कुलपति रास बिहारी प्रसाद सिंह ने भी छात्रों के हित के लिए कई घोषणाएं कीं।
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि बिहार की ऊर्जावान धरती को आगे बढ़ाने में पटना विश्वविद्यालय ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। पटना विश्वविद्यालय के छात्रों का गौरवान्वित इतिहास रहा है। इतनी ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्राप्त करते हुए देखना सुखद एहसास है।
इस दौरान पटना विवि के कुलपति प्रो. रास बिहारी प्रसाद सिंह छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विवि के छात्र देश के साथ विदेशों में भी पहचान बना रहे हैं। कुलपति ने कहा कि जब मैं पढ़ता था तब विवि में गोल्ड मेडल देने का प्रावधान नहीं था, नहीं तो मैं भी गोल्ड से अलंकृत होता। आयोजन के दौरान उन्होंने बताया कि परीक्षा हॉल सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगे। उन्होंने कहा कि विवि में अब छात्र अपने परिवार के नाम पर भी गोल्ड दे सकते हैं। इसके लिए छात्र को चार लाख रुपये विवि के फंड में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि विवि में अगले सत्र से एमए (परास्नातक) के टॉपरों को 22 कैरेट का गोल्ड मेडल देगा, जिसके साथ ही पहचान के लिए एक रसीद भी छात्रों दी जाएगी।


