पटना : लॉकडाउन में छूट गई नौकरी तो युवक ने फंदे से लटक कर दी जान

पटना। लॉकडाउन के कारण नौकरी छूट जाने से परेशान 35 वर्षीय धनंजय ने फंदे से लटक जान दे दी। घटना सोमवार की है। वह रुपसपुर थाना क्षेत्र के जगदेव पथ स्थित जानकी कुटीर अपार्टमेंट में रहते थे। पीएमसीएच में उपचार के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पीएमसीएच के टीओपी प्रभारी ने मृतक की पत्नी का फर्द बयान दर्ज कर रिपोर्ट पीरबहोर थाना को भेज दिया है।
फ्लैट नंबर 2/ए निवासी मृतक की पत्नी खुशी दत्ता के बयान के मुताबिक धनंजय पहले गुड़गांव में टेलीकाम कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर तैनात थे। फिर वह नौकरी छोड़कर पटना आ गए। यहां एक प्राइवेट कंपनी में भी प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी करने लगे। यह नौकरी भी लॉकडाउन के कारण छूट गई। नौकरी छूट जाने के कारण घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इससे वह परेशान रहने लगे। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे धनंजय बाथरूम गए। लेकिन, दरवाजा काफी देर तक बंद रहा। तब पत्नी खुशी ने कई बार आवाज दी। लेकिन, अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इतने में सास, ससुर एवं गार्ड भी पहुंच गए। सभी की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो वेंटिलेटर में गमछे से बने फंदे से धनंजय लटके हुए मिले। उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। स्वजन आनन-फानन में धनंजय को आइजीआइएमएस लेकर गए। वहां से डॉक्टर ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीएमसीएच में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
