पटना यूनिवर्सिटी में छेड़खानी की वजह से भारी बवाल, इकबाल-मिंटो हॉस्टल के लड़कों के बीच पत्थरबाजी-बमबाजी

पटना। पटना यूनिवर्सिटी में छेड़खानी की वजह से गुरूवार को भारी बवाल हुआ है। चार हॉस्टल के लड़के दो-दो के ग्रुप में बंट गए। इसके बाद एक गुट ने जमकर दूसरे गुट के हॉस्टल में रह रहे लड़कों को निशाना बनाकर पत्थरबाजी की। इसके जवाब में दूसरे गुट के लड़कों ने एक के बाद एक दो देशी बम फोड़ डाले। जिससे पूरे कॉलेज परिसर में अफरा तफरी मच गया। जब इस बात की जानकारी यूनिवर्सिटी टीओपी प्रभारी व सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा को हुई तो आनन-फानन में हालात को काबू करने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन, लड़कों की तरफ से की जा रही पत्थरबाजी के वे शिकार हो गए और इस दौरान एक पत्थर उनके चेहरे पर जा लगा। जिससे वे घायल हो गए। मामले की जानकारी पीरबहोर थाना को दी गई। थानेदार रिजवान अहमद के साथ अतिरिक्त पुलिस फोर्स को यूनिवर्सिटी भेजा गया। उसके बाद पुलिस ने पूरे हालात को काबू में किया। घायल सब इंस्पेक्टर की हालत ठीक बताई जा रही है।
हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के जरिए जो बातें सामने आई है, उसके अनुसार पटना कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की दो लड़कियों के साथ गुरुवार की सुबह इकबाल हॉस्टल के लड़कों ने छेड़खानी की थी। इस पर जैक्सन हॉस्टल के लड़कों ने आपत्ति जताई और छेड़खानी करने वाले इकबाल हॉस्टल के उन लड़कों की पिटाई कर दी। उस वक्त तो सभी भाग गए। लेकिन, शाम में इकबाल और नदवी हॉस्टल में रहने वाले काफी सारे छात्र पटना कॉलेज परिसर में पहुंच गए। इस दौरान कॉलेज के ग्राउंड में फिटनेस ट्रेनिंग की क्लास चल रही थी। इसमें कॉलजे के पढ़ने वालों के साथ ही पासआउट छात्र भी थे। उन सबों ने इन सबों की जमकर पिटाई की। साथ ही जैक्सन हॉस्टल के अंदर घुस कर पत्थरबाजी भी की। इसके जवाब में जैक्सन हॉस्टल का साथ देने के लिए मिंटो हॉस्टल के लड़के आ गए। इन लोगों ने सबसे पहले बम निकाला और एक-एक करके फोड़ डाला। बवाल की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस पहुंची। जवाब में की गई कार्रवाई के बाद इकबाल और नदवी हॉस्टल के लड़के वहां से भाग गए।
घटना को लेकर पुलिस टीम मामले की पड़ताल कर रही है। थानेदार ने छेड़खानी की बात से इनकार किया है। इनके अनुसार, पूरा मामला क्रिकेट खेलने को लेकर है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। जांच के बाद इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इसके आधार पर दोषियों की पहचान की जाएगी।
