January 17, 2026

पटना में युवक और अधेड़ का शव बरामद, सस्पेंस बरकरार

पटना। पटना के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक लॉज 20 वर्षीय छात्र की लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान नालंदा निवासी 20 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। वहीं पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में बुधवार को नाले में अधेड़ का शव उतराता हुआ बरामद किया गया। मृतक की पहचान भीम कुमार के रूप में हुई है।
बहादुरपुर में लॉज में मिली युवक की लाश
राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक लॉज में बुधवार की सुबह एक युवक की लाश बरामद की गई। युवक की पहचान वह नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर बाली का रहने वाले विनोद नारायण के पुत्र 20 वर्षीय सौरभ कुमार के रूप में हुई है। सौरभ बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित धोबी घाट में राजकुमार के लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था। घटना की सूचना पर पहुंची बहादुरपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही संदेहास्पद मौत का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
राजीव नगर में साइकिल समेत नाले से शव बरामद
वहीं बुधवार की सुबह ही पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में स्थानीय लोगों ने नाले के ऊपर एक लाश उतराते हुए देखा। सफाईकर्मियों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। जेब में मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान दानापुर निवासी भोला महतो के पुत्र भीम कुमार के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर वर्दी थी। इससे प्रतीत होती है कि वो किसी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड था। नाले में उसकी लाश के बगल में ही साइकिल भी मिली है, जिसमें एक बैग लटका था। बैग के अंदर दवा रखी हुई थी। पुलिस का कहना है कि लाश देखकर प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मृतक दवा लेकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।

You may have missed