January 29, 2026

पटना में पुलिस दल पर हमला कर ग्रामीणों ने गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाया, दो गिरफ्तार

भीड़ ने पुलिस सैप जवान से छीनी इंसास राइफल का ऊपरी कवच
पालीगंज। शुक्रवार को पटना के पालीगंज स्थित खिरिमोड़ थाने के गौसगंज गांव में पुलिस दल पर हमला कर ग्रामीणों ने आधा दर्जन मामले में गिरफ्तार अपराधी को छुड़ा ले गये। इस दौरान ग्रामीणों के रूप में मौजूद अपराधियों ने पुलिस सैप के जवान से हथियार छिनने के प्रयास में इंसास नामक राइफल का ऊपरी कवच ले भागा। मिली जानकारी के अनुसार खिरिमोड़ थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में तपेश्वर यादव के पुत्री की सगाई की रश्म पूरी करने के लिए शुक्रवार को रिश्तेदार आये हुए थे। जिसमें मेरा गांव निवासी अनिल शर्मा की हत्या सहित आधा दर्जन मामले में फरार चल रहे तारनपुर गांव निवासी नवीन यादव भी आया था। जिसकी सूचना पाकर गौसगंज गांव पहुंची खिरिमोड़ पुलिस नवीन यादव को गिरफ्त में लेकर लौटने लगी। पुलिस कुछ ही दूर आगे बढ़ी की अचानक ग्रामीणों के रूप में मौजूद अपराधियों ने घेर लिया। उसी दौरान अपराधी पुलिस सैप के जवान रणजीत कुमार से भिड़ गए और हथियार छिनने का प्रयास के दौरान इंसास नामक राइफल का ऊपरी कवच लेकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना पालीगंज के वरीय पदाधिकारी को दिया। सूचना पाकर पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय के आदेश पर सिगोड़ी और पालीगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जहां से पुलिस ने गौसगंज निवासी काशी भगत और पालीगंज थाना के कल्याणपुर गांव निवासी आर्यन कुमार उर्फ मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से आठ बाइक भी जप्त किया है। मामले की पुष्टि करते हुए खिरिमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि थाने में 28 लोगों पर नामजद सहित 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed