January 29, 2026

पटना में दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर की गोली मार कर हत्या, आक्रोशितों ने सड़क जामकर की आगजनी

पटना। अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में बुधवार को दिनदहाड़े टीपीएस कॉलेज के प्रोफेसर शिवनारायण राम की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के तकरीबन आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इधर, प्रोफेसर को गोली मारे जाने की सूचना मिलने पर परिजन पीएमसीएच पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं, प्रोफेसर की हत्या के विरोध में चिरैयाटांड़ पुल पर आक्रोशित लोगों ने हंगामा और सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इससे आवागमन काफी समय तक बाधित हो गया। सड़क जाम और प्रदर्शन की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने टीपीएस कॉलेज के पॉलिटिकल साइंस प्रोफेसर शिवनारायण राम की कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड में गोली मार दी। गोली लगने से प्रोफेसर वहीं जमीन पर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल कोई पता नहीं चल पाया है।

You may have missed