January 25, 2026

पटना में डीएसपी व थानाध्यक्ष ने गरीबों के बीच बांटे खाद्य सामग्री

दुल्हिन बाजार। कोरोना को लेकर देश में लगाए गए लॉक डाउन के कारण गरीबों की दयनीय स्थिति को देखते हुए पालीगंज डीएसपी तथा खिरीमोड़ थानाध्यक्ष ने प्रखंड के कई गांव में गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
लॉक डाउन के कारण गरीबों की स्थिति दयनीय हो गयी है। वैसे गरीबों को मदद करने को संकल्प लिए पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने दुल्हिन बाजार इलाके में पहुंचे। जहां दुल्हिन बाजार व राजीपुर सहित कई गांवो में गरीबों व जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। वहीं दूसरी ओर खिरीमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार भी अपने थाना क्षेत्र के दलित टोला खानपुरा मुशहरी में गरीबों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इन कार्यों के प्रति पालीगंज डीएसपी मनोज पांडेय व खिरीमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार का आभार प्रकट करते हुए गरीबों ने कहा कि इस संकट की घड़ी में दोनों अधिकारी हम लोगों के लिए देवदूत बनकर आये हैं। इस संबंध में खिरीमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इन कार्यों का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई गरीब भूखा न रहे। खाद्य सामग्री वितरण करने का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगी।

You may have missed