August 12, 2025

पटना में ट्रैक्टर से कुचलकर एक अधेड़ की मौत, चालक भी जख्मी

दुल्हिन बाजार। पटना जिला के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के भरतपुरा गांव में सड़क किनारे बैठकर काम कर रहे अधेड़ की मौत ट्रैक्टर से दबकर हो गयी। वहीं ट्रैक्टर भी नहर में पलट गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार दुल्हिन बाजार थाना के भरतपुरा गांव निवासी रघु साव के 55 वर्षीय पुत्र घमंडी साव शनिवार को सड़क किनारे पेड़ की छाया में बैठकर कुछ काम कर रहा था। उसी समय सड़क से गुजर रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उसे रौंदते हुए नहर में पलट गया। जिससे घमंडी साव की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक भी जख्मी हो गया। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर सहित चालक को कब्जे में ले लिया है। मौके पर ही मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड कार्यालय की ओर से 20 हजार रुपये तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत 3 हजार रुपये स्थानीय मुखिया विभा देवी की ओर से दिया गया। इस मामले में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। थाने में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है।

You may have missed