पटना में घर लौटने के दौरान सुधा दूध की गाड़ी पानी भरे पईन पलटी, चालक की मौत
मसौढी। मसौढी-पालीगंज सड़क मार्ग स्थित थाना के केशोचक के पास सुधा दूध की एक खाली गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क किनारे पानी भरे पईन में पलटी खा गई। इसमें गाड़ी से दबकर 23 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गाड़ी का खलासी घायल हो गया। उसे उपचार के लिए स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने मृत चालक का शव बरामद कर लिया। इस संबंध में मृत चालक के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना के दौलतपुर ग्रामवासी देवेंद्र प्रसाद का पुत्र कृष्णा कुमार धनरूआ थाना के सिरिसिया टोला के नागेंद्र प्रसाद के टाटा 407 का चालक था। वह उससे सुधा दूध का वितरण किया करता था। इधर गुरूवार को दोपहर वह व गाड़ी का खलासी सह उसका चचेरा भाई मनीष कुमार दूध का वितरण कर सिरिसिया टोला से खाली गाड़ी लेकर अपना घर लौट रहे थे। इसी दौरान केशोचक के पास गाड़ी का गुल्ला टूट गया, जिससे गाड़ी का चक्का निकल गया और गाड़ी अनियंत्रित हो सड़क किनारे पानी भरे पईन में पलटी खा गई। इससे गाड़ी से दबकर कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई और मनीष घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों ने उन्हें स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। घायल मनीष का उपचार निजी नर्सिंग होम में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। इधर सूचना पाकर पुलिस ने नर्सिंग होम से कृष्णा का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।


