पटना में अब सप्ताह में तीन दिन किताबों की दुकानें भी खुलेंगी
पटना। लॉकडाउन के बीच पटना जिला प्रशासन ने अब किताबों की दुकानें खोलने का आदेश दे दिया है। पटना जिले में अब सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को किताबों की दुकानें भी खुलेंगी। लेकिन, उन्हीं दुकानों को खोलने की इजाजत दी गयी है, जो शॉप्स एंड इस्टेबिलिस्मेंट एक्ट के तहत रजिस्टर्ड होंगे, अन्य दुकानों को अवैध माना जायेगा। इसकी पुष्टि करते हुए डीएम कुमार रवि ने की है। बता दें फिलहाल आॅटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, निर्माण साम्रगी, हार्डवेयर अन्य दुकानों को खोलने की इजाजत थी। इस शुक्रवार से किताबों की दुकान खोल सकते हैं। इन दुकानों को छह बजे शाम के बाद खोलने की अनुमति नहीं है। डीएम कुमार रवि ने बताया कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व अन्य नियमों का पालन करना होगा। इन नियमों के पालन में लापरवाही करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़।


