पटना : बुलेट ने मां-बेटे को मारा जबरदस्त धक्का, दोनों एम्स में भर्ती
फुलवारी शरीफ। पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे एक बुलेट सवार ने मां-बेटे को धक्का मार दिया। हारून नगर पेट्रोल पंप के सामने हुई इस दुर्घटना में मां-बेटे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। वहीं हादसे के बाद बुलेट छोड़ युवक भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस घायल मां-बेटे को तत्काल इलाज के लिए पटना एम्स में ले गयी, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि करीब 50 वर्षीय महिला अपने 25 वर्षीय पुत्र के साथ कही जा रही थी तभी उसे एक तेज रफ्तार बुलेट ने धक्का मार दिया। दोनों को तुरंत पीएचसी फुलवारी में ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एम्स पटना में एडमिट कराया गया है। दोनों की हालत इस कदर खराब थी कि कोई बोलने की स्थिति में नहीं था। एम्स में इलाज चल रहा है जब होश में मरीज आएगा तो उसका नाम-पता दर्ज किया जायेगा। उधर बुलेट छोड़ कर भागने वाले युवक की तलाश की जा रही है, उसके बुलेट को जप्त कर थाना लाया गया है।


