पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो निकला 10वीं का छात्र

फतुहा। बीते मंगलवार को रात्रि पटना बख्तियारपुर फोरलेन से पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट की चार बाइक, एक लैपटॉप, एक देशी पिस्टल तथा छह मोबाइल फोन बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए पटना के ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी लुटेरे पूर्व में ही फोरलेन पर कई लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। ग्रामीण एसपी के अनुसार गिरफ्तार लुटेरे द्वारा किए गए वारदातों की जांच की जा रही है तथा इनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे दो खुसरुपुर तथा तीन फतुहा थाना क्षेत्र के वारदातों से संबंधित है। गिरफ्तार बदमाशों में फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ बादल तथा नदी थाना क्षेत्र कच्ची दरगाह निवासी सुजीत कुमार उर्फ जीवन व मिथिलेश कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार गिरफ्तार तीन लुटेरों में दो संदीप कुमार और सुजीत कुमार दशम वर्ग का छात्र है, जो अपनी विलासिता की शौक को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदातों को अंजाम देता रहा। थानाध्यक्ष के मुताबिक ये सभी हाल के दिनो में फोरलेन पर हुई अपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। ये लूटे गये समान भी अपने घर में छिपा रखे थे, जिसे खपाने की तैयारी की जा रही थी।

गरीब महिलाओं के बीच बांटे गए कंबल
फतुहा। बीते मंगलवार की रात्रि दीपक कुमार के नेतृत्व में जाप कार्यकर्ताओं के द्वारा समसपुर स्थित त्रिवेणी घाट पर गरीब व जरुरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया। यह कंबल का वितरण जाप पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया। करीब अस्सी लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। इस मौके पर रवि कुमार, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

You may have missed