पटना: पुलिस द्वारा तराजू-बटखरे जब्त और पिटाई के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने किया एसडीओ आवास और थाने का घेराव
पालीगंज (वेदप्रकाश)। पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित सब्जी मंडी के सैकड़ों की तादाद में फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने शनिवार सुबह स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा की गई कुछ दुकानदारों के तराजू-बटखरे जब्त और पिटाई के विरोध में एसडीओ आवास और थाने का घेराव करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। वही बीडीओ के बीच-बचाव के बाद मामले का समाधान हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित मुख्य सड़क के दोनों किनारे अपनी-अपनी दुकानें लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदार को लॉकडाउन के दौरान लगातार आ रही भीड़भाड़ और लॉकडाउन की उल्लंघन की खबरें आने के बाद जिला प्रशासन के आदेश के बाद अनुमंडल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन के दिशानिर्देश के बाद अनुमंडल प्रशासन ने सब्जी मंडी को पालीगंज हाई स्कूल छात्रावास के खेल मैदान पर तत्कालिक रूप से शिफ्ट किया था। वहीं अब लॉकडाउन खत्म हो चुकी है। इस बीच लगातार दो दिन से हो रहे बरसात से आधी सब्जी मंडी में पानी घुस चुकी है। जिससे दुकानों में जलजमाव हो गया है। इससे दुकानदारों के बीच हाहाकार मच गया। उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।


इसके कारण सब्जी विक्रेताओं ने फिर से अपने पुराने जगह पर सब्जी बेचने की मांग करते हुए आज सुबह से अपने अपने सभी दुकानें लगाने शुरू किए थे लेकिन इसी बीच सुबह पालीगंज थाने की पुलिस ने पहुंचकर कई सब्जी दुकानदारों के तराजू-बटखरे को जब्त करते हुए पिटाई कर दिया। इस घटना के बाद सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं ने विरोध करते हुए सुबह से ही एसडीओ आवास का घेराव कर दिया, वहां समाधान ना होने के बाद फिर सब्जी विक्रेताओं ने अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित नगर थाने का घेराव किया। इस बीच काफी देर से घेराव कर रहे सब्जी विक्रेताओं के पास पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने पहुंचकर इस मामले को पुलिस से बातचीत करते हुए इसका समाधान निकाला। उन्होंने दुकानदारों को फिर से अपने पुराने जगहों पर ही फिर सब्जी विक्रेताओं को पुराने जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के साथ दुकानें लगाने का तत्कालिक दिशानिर्देश दिया। वहीं इसे कुछ दिनों के बाद सब्जी मंडी को किसी दूसरी जगह पर शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है।

