पटना पुलिस को सफलता : अपनी शौक को पूरा करने के लिए करते थे लूटपाट, पांच लुटेरे गिरफ्तार

फतुहा (संजय भूषण)। सोमवार को पटना पुलिस ने फोरलेन पर लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है जो अपनी शौक को पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। हालांकि फोरलेन पर लूटपाट करने वाला यह गिरोह बिल्कुल नया है, जो हाल फिलहाल के दिनों में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है। लेकिन यह गिरोह इतने शातिर थे कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपने थाना क्षेत्र छोड़कर दूसरे थाना क्षेत्र के स्थानों को चुना करते थे ताकि पुलिस के पास कोई खास रिकॉर्ड न बन सके। पुलिस ने बीते रात लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए इकठ्ठे हुए इस नये गिरोह के पांच लोगों को धर दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर लूट की चार बाइक, एक देशी कट्टा, दो गोली व दो मोबाइल फोन बरामद किया है।


थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार इस नये गिरोह में कुल छह लोग शामिल थे, जिसमें पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अभी फरार है। अहम बात यह है कि गिरफ्तार लूटेरों में दो नाबालिग भी हैं जो अपनी विलासिता की शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना में शामिल होता था तथा लाइनर की भूमिका में रहता था। यह लोग दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्था चक गांव के पास से फोरलेन पर आ जाते थे तथा रेकी करते हुए फतुहा थाना क्षेत्र के आरओबी से लेकर नियाजीपुर गांव के पास तक राहगीरों व बाइक सवार से बाइक, पैसे व मोबाइल हथियार के बल पर लूट लेते थे। लूटने के बाद बाइक को इस्लामपुर के इलाके में बेच दिया जाता था। थानाध्यक्ष के अनुसार इस गिरोह का सरगना फोरलेन पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक ऐसे बाइक का इस्तेमाल करता था, जो काफी पुराने मॉडल की थी। उनके अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र से लूटी गयी दो बाइक व एक बखितयारपुर से लूटी गयी बाइक बरामद कर ली गई है। साथ में लूट के लिए प्रयोग की जाने वाली बाइक भी बरामद कर ली गई है।
गिरफ्तार लुटेरों में दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनामा निवासी रोहित कुमार, विशाल कुमार व संजीत कुमार उर्फ लुंडी, गौरीचक थाना क्षेत्र के कमरजी निवासी राकेश कुमार तथा नालंदा जिले के इस्लामपुर के रुपनचक निवासी अनुज चौहान शामिल है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह का सरगना रोहित कुमार था, जिसके इशारे पर इस गिरोह में शामिल अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देते थे। थानाध्यक्ष मनीष कुमार के अनुसार गिरफ्तार सभी लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है तथा इनके अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है।

You may have missed