December 7, 2025

पटना पुलिस को मिली सफलता : दर्जनों मामलों में शामिल 6 पेशेवर अपराधी गिरफ्तार

पटना। पटना पुलिस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री के घर चोरी सहित कई मामलों में शामिल 6 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार अपराधियों पर पटना जिले कई थाने में दर्जनों केस दर्ज हैं। पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के घर चोरी सहित दर्जनों मामले में शामिल 6 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। टीम ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर चोरी की मोटरसाइकिल, स्वर्णाभूषण, लाखों रुपए नगद, हथियार व कारतूस बरामद भी किया है।
गुरूवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुये एसएसपी ने बताया कि बीते 10 मई को राजीवनगर थाना क्षेत्र के आशियाना-दीघा रोड के पास अपराधियों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी ने जब अपराध की समीक्षा की तो कई और थाने में चोरी की घटनाओं में वृद्धि पाया। इसके बाद एसएसपी ने तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित किया। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी थी कि इसी क्रम में एसएसपी उपेन्द्र शर्मा को सीसीटीवी फुटेज मिला। एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने पहले एक को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गयी। उसके बाद टीम सक्रिय हो गई और पटना के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर मो. रजा, मो. कैफी, मो. आरजू, मो. अफसर, गुड्डू और विजय कुमार उर्फ मंटा को गिरफ्तार किया।
इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, स्वर्णाभूषण, 7 मोबाइल, नगद 1 लाख 80 हजार रुपए, चोरी करने की उपकरण सहित देशी पिस्टल, मैगजीन, जिंदा कारतूस आदि बरामद किया गया। एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी राजीव नगर, गांधी मैदान, श्रीकृष्णापुरी, अगमकुआं, बेऊर, शास्त्रीनगर, जक्कनपुर, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ज्वेलरी दुकान, जगदेव अपार्टमेंट, अरमान अपार्टमेंट, वासुदेव अपार्टमेंट आदि कई जगहों पर चोरी, लूट की घटनाओं में शामिल थे। गिरफ्तार अपराधियों पर 18 मामले पूर्व से दर्ज हैं।

You may have missed