December 9, 2025

पटना पीएनबी लूटकांड में एक और लुटेरा गिरफ्तार, पटना में रह रहा था छिपकर, लूट के 90 हजार रुपये बरामद

पटना। पटना जिला के बेउर थाना क्षेत्र के हरनीचक मोड़ स्थित पीएनबी में दिनदहाड़े हुई 52.38 लाख रुपये की डकैती मामले पटना पुलिस को एक और उपलब्धि हाथ लगी है। लूटकांड को अंजाम देने के बाद से भागा-भागा फिर रहा वैशाली के एक और लुटेरे को बेउर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़ा गया आरोपित अजीत कुमार वैशाली के फोरम महनार का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड तमंचा मिला है, साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पीएनबी से लूटे गये 90 हजार रुपये भी बरामद किये हैं।
बेउर थाना प्रभारी फूलदेव चौधरी ने बताया कि 22 जून को पीएनबी में हुई डकैती के बाद से पकड़ा गया लुटेरा अजीत पटना के ही विभिन्न इलाकों में छिपकर रह रहा था। पहले वह रामकृष्णा नगर में ही किराये के कमरे में रहता था लेकिन साथी लुटेरों के पकड़े जाने के बाद वह अपने ठिकाने बदलकर पाटलिपुत्र, दीघा व राजीव नगर में रहने लगा। जांच के दौरान उसके बारे में अहम सुराग मिला। बीते शुक्रवार की रात को वह मानिकचंद तालाब के पास अपने कुछ साथियों के बुलाने पर उनसे मिलने जा रहा था। तभी गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
डील के सात लाख में डेढ़ लाख ही मिले
पूछताछ में आरोपित ने पीएनबी लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि गिरोह के सरगना सत्यम ने ही उसे हायर किया था। पहले भी वह बैंक लूटकांड में शामिल रह चुका है। पीएनबी लूटकांड में उसे 7 लाख रुपये हिस्सा मिलना था लेकिन सरगना ने डेढ़ लाख ही दिये थे। शेष पैसे मिलने से पहले सरगना साथियों के साथ पकड़ लिया गया। इसलिए उसे शेष पैसे नहीं मिले थे। इस मामले में अभी भी एक लुटेरा गुंजा फरार है जबकि सरगना अमन कुमार उर्फ सत्यम शुक्ला समेत कुल सात लुटेरे अमित, हरिनारायण, सोनेलाल, गणेश कुमार उर्फ ननकी, प्रफुल्ल कुमार व अमन कुमार जेल जा चुके हैं।

You may have missed