January 30, 2026

पटना पश्चिमी एसपी बनाये जाने पर अशोक मिश्रा का स्वागत

दानापुर। भाजपा के प्रदेश नेता भाई सनोज यादव ने अशोक मिश्रा को पटना पश्चिम के एसपी बनाये जाने पर स्वागत किया। उन्होंने एसपी अशोक मिश्रा से मुलाकात कर उम्मीद जताई कि आपके नेतृत्व में क्षेत्र की जनता अमन चैन के माहौल में रहेगी और आपराधिक वारदातों में कमी आएगी। भाई सनोज ने ईमानदार और कर्मठ पुलिस आंफिसर को पटना पश्चिमी की कमान सौंपने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का आभार जताया है। स्वागत करने वालों में देवनंदन यादव, गोपाल पांडे, अनिल यादव, श्रीनिवासन पांडे, विनय यादव शामिल रहे।

You may have missed