December 9, 2025

पटना : नाव चलाने के लिए रंगदारी देने से इनकार करने पर युवक को मारी गोली, मौत

पटना। पटना जिला अंतर्गत मनेर के कोइलवर थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में नाव चलाने के लिए रंगदारी वसूलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान मनेर के रामपुर गांव निवासी मंटू रजक के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोन नदी से पार होने वाली नाव से बिदेशी राय रंगदारी वसूलता है। मंगलवार को उसने मंटू रजक से नाव उस पार ले जाने के लिए रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच बिदेशी राय ने पिस्टल निकाली और मंटू के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से मंटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी लोग मौके से भाग गए। घटना का बाद इलाके में तनाव का आलम व्याप्त है। मनेर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

You may have missed