पटना : डिप्टी कलेक्टर साहब को शादी में जाना पड़ा महंगा, चोरों ने घर को खंगाला

फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के फुलवारी शरीफ के नोहसा स्थित सर सैयद कॉलोनी में रहने वाले डिप्टी कलेक्टर (अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बिक्रमगंज, रोहतास) मो. जफर आलम, जो कि अपने भाई की शादी में अपने गांव पूर्णिया 1 जून को गए थे और जब 6 जून को वापस लौटे और अपने घर का मेन गेट का ताला खोला तो उनके होश उड़ गए। घर में समान पूरी तरह से इधर-उधर बिखरा पड़ा था और घर के सभी अलमीरा का ताला टूटा हुआ था। उनके घर को चोरों ने पूरी तरह से खंगाल दिया था। उन्होंने इसकी शिकायत फुलवारी थाने में की है।

उन्होंने बताया कि हमारे घर में किसी तरह का सीसीटीवी कैमरा नहीं है लेकिन पास-पड़ोस में लगे कैमरे की जांच की जाएगी। चोरी किए गए सामान में 8 सोने का बाला, तीन सोने का चैन, तीन सोने का अंगूठी, एक जोड़ा कान में पहनने वाला हीरा का टॉप, दो लेनेवो लैपटॉप, एक कैमरा, एक आईफोन, 2 मोबाइल एवं कई कीमती सामान चोरी हो गए हैं, जिन्हें बाद में मिलाने पर पता चलेगा। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

You may have missed