December 9, 2025

पटना: ट्रक खलासी की अन्यत्र हत्या कर शव को सूखे पेड़ पर लटकाया, शव के साथ प्रदर्शन

फतुहा (भूषण प्रसाद)। अपराधियों ने एक ट्रक खलासी की अन्यत्र हत्या कर शव को जेठुली रेडियो स्टेशन के निकट सूखे पेड़ की एक डाल पर लटका दिया तथा आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। अहम बात यह है कि जिस जगह पर उसे अपराधियों के द्वारा लटकाया गया, वहां से महज कुछ ही कदम की दूरी पर मृतक का घर है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की नजर जब पेड़ पर गयी तो ग्रामीणों ने इस बात की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन पेड़ के पास पहुंचे और शव को उतारकर अपने घर के पास ले गए। घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रख तथा आगजनी कर दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया। जाम करीब एक घंटे तक रही। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। मृतक जेठुली रेडियो स्टेशन निवासी अर्जुन नट का बीस वर्षीय पुत्र छोटू नट है।


बताया जाता है कि मृतक पेशे से ट्रक खलासी था। वह पिछले तीन महीने से ट्रक पर ही रह रहा था। परिजनों के अनुसार तीन दिन पहले ट्रक चालक के द्वारा उसके परिजनों को यह सूचित किया गया कि वह काम पर से हट गया है और घर चला गया है। लेकिन वह घर नहीं लौटा था। परिजन उसके तलाश में ही थे कि मृतक का शव उसके घर से थोड़ी ही दूरी पर एक पेड़ पर लटका मिला। हत्या का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। शव को पेड़ की जिस डाल से लटकाया गया था, वह डाल लचकदार था। अर्थात् डाल पर शव को टांगे जाने से डाल टूट भी सकती थी। पेड़ के पास पुलिस ने एक जोड़ी चप्पल भी बरामद किया है। इससे साफ है कि अपराधियों ने उसकी अन्यत्र हत्या कर उसके शव को उसके घर के पास ही एक पेड़ पर लटका दिया तथा आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की। फिलवक्त पुलिस बख्तियारपुर के एक ट्रक चालक से संपर्क साधने में जुटी है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। उधर इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

You may have missed