December 8, 2025

पटना : ट्यूशन पढ़ाने जा रहे तेज रफ्तार हाइवा ने शिक्षक को कुचला, मौत; चचेरा भाई घायल

दुर्घटना में शिक्षक की मौत से गुस्साए लोगों ने चार घंटे से अधिक समय तक किया सड़क जाम


फुलवारी शरीफ। गुरुवार की सुबह नौबतपुर-शिवाला रोड में बसंतचक के पास गुरुवार को तेज रफ्तार हईवा ने ट्यूशन पढ़ाने जा रहे दो शिक्षक भाईयों को धक्का मार दिया, जिसमें बड़े विकलांग शिक्षक की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनका चचेरा छोटा भाई दूर फेंका जाने से घायल हो गया। मृतक की पहचान बगल के नेउरी गांव निवासी शिक्षक अरुण कुमार विद्यार्थी (59 वर्ष) के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव के पास विलाप करने लगे। इधर दुर्घटना में शिक्षक की मौत से गुस्साए लोगों ने लाश के साथ ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क को जाम करने की खबर सुनकर मौके पर फुलवारी शरीफ थाना पुलिस सहित आसपास के कई थानों की पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उचित सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर यातायात सुचारू हो पाया।


जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे नेउरी गांव से सड़क पार कर सामने वाले बोधगामा गांव में बच्चों को शिक्षक अरुण कुमार विधार्थी अपने चचेरे भाई के साथ ट्यूशन पढ़ाने जा रहे थे। दोनों भाई सड़क किनारे किनारे पैदल ही जा रहे थे कि इस बीच शिवाला से नौबतपुर की ओर जा रहे तेज रफ़्तार हाईवा ने बसंत चक मोड़ के पास पीछे से धक्का मार दिया, जिसमें विकलांग शिक्षक अरुण कुमार चक्के के नीचे आकर बुरी तरह कुचला गये, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं उनके साथ ही ट्यूशन पढ़ाने जा रहे उनके चचेरे भाई राजन कुमार वाहन के धक्के से घायल हो गये, लेकिन उनकी जान बच गयी। राजन कुमार के पैर और सर फट गया है। सड़क हादसे के बाद भाग रहे हाईवा को घटनास्थल के आगे ग्रामीणों ने रोकवाकर पुलिस को खबर दिया, जबकि उसका चालक हाईवा से कूदकर भाग निकला।
इधर मृतक की पत्नी माया देवी सहित गांव की महिलाएं शव के पास ही सड़क पर विलाप करने लगी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। कई वाहनों पर पथराव कर खदेड़ दिया। बेटे की मौत के बाद उसकी लाश देख पिता शिव प्रसाद बेसुध हो गये थे, उन्हें ग्रामीण संभालने में लगे रहे। फुलवारी-नौबतपुर-खगौल व शाहपुर की पुलिस भी पहुंची। करीब चार घंटे से अधिक समय तक नौबतपुर-शिवाला-खगौल मार्ग जाम रहने से वाहनों की काफी लंबी कतार लगी रही। वहीं पास के रामपुर फरीदपुर पंचायत मुखिया नीरज कुमार के साथ बीडीओ जफरुद्दीन, इंस्पेक्टर रफिकुर रहमान ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और अन्य सरकारी सहायता दिलाने की बात कहकर सड़क जाम हटवाने में सफल हुए। वहीं अपने टीचर की मौत की खबर सुनकर पहुंची स्टूडेंट्स भी सुबक-सुबक रोते रहे। मृतक को एक पुत्र के अलावा तीन पुत्रियां है।

You may have missed