पटना : चार कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार, कई डकैती कांडों का खुलासा

बाढ़ (अखिलेश्वर सिन्हा)। पटना पुलिस ने बख्तियारपुर बाजार में गत 8 दिसंबर को आशीष लोहिया के घर में हुए डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पदार्फाश कर दिया है। जिसमें चार कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने बिहार और झारखंड में किए गए अनेकों डकैती कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 373/19, दिनांक 8 दिसंबर, धारा 395 में अज्ञात अपराधियों द्वारा बख्तियारपुर बाजार में आशीष लोहिया के घर में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का सफल उद्भेदन किया गया है। गिरफ्तार कुख्यात अंतर्राज्यीय अपराधियों में विकी कुमार वर्मा उर्फ सूरज कुमार, पिता रमेश प्रसाद वर्मा, हकीकतपुर, थाना बख्तियारपुर, कुंदन कुमार वीरू, माहुरी मिडिल स्कूल गली, डॉक्टर सीताराम के मकान में किरदार, थाना बख्तियारपुर, सुमित कुमार, पिता सुफेंद्र पासवान, बेलथान, थाना बख्तियारपुर और कन्हैया कुमार, पिता सुनील राम, अंबेडकर नगर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने आशीष लोहिया के घर से लूटी गई घड़ी, तीन चांदी का सिक्का, एक देसी कट्टा, एक गोली और 2 किलो गांजा बरामद किया है। एएसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना विकी कुमार वर्मा है, जिसे 2 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी से बख्तियारपुर बाजार में इसी साल 15 जुलाई को मुर्गा कारोबारी हसन अंसारी के साथ 165000 रूपये एवं स्कूटी लूटपाट करने की घटना का भी सफल उद्भेदन हो गया है। विकी कुमार वर्मा पर बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 63/17, 340/17, 254/18 एवं 229/19 एवं अन्य कई कांडों में वांछित है। वहीं अपराधी सुमित कुमार, बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 64/18, 489/18, 316/ 16, 325/18 एवं अन्य कई कांडों में वांछित है।

You may have missed