December 8, 2025

पटना : गली का पक्कीकरण एवं नाला का निर्माण अधूरा, आने जाने में हो रही परेशानी

फुलवारी शरीफ। पटना नगर निगम के वार्ड संख्या-3 फुलवारी शरीफ स्थित सबजपुरा दलित बस्ती में अथक प्रयास से कई वर्षों के बाद मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली का पक्कीकरण एवं नाला का निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन संबंधित ठेकेदार द्वारा इस कार्य को अधूरा कर काम रोक दिया गया है। नाला निर्माण कार्य को अधूरा ही छोड़ा हुआ है जिसे अभी तक बंद नहीं किया गया है। स्थानीय बाशिंदों का कहना है कि बरसात का मौसम आ गया लेकिन चेंबर को खुला छोड़ने के कारण मोहल्ला के कई लोग, बच्चे एवं जानवर उस चेंबर में गिरकर जख्मी हो चुके हैं। इतना ही नहीं, गली में ईंट सोलिंग का निर्माण किया गया लेकिन अब तक ढलायी नहीं कराई गयी है। नागरिकों ने बताया कि यह कार्य लगभग 8 महीने से रुका हुआ है, जिसके कारण मुहल्ला के लोगों को संकरी रास्ता होने के कारण खासकर रात में आने-जाने में कठिनाईयां उठानी पड़ रही है और रोजाना लोगों को गिरकर चोटिल होने का डर बना रहता है।
लोग अधिकारियों से पूछ रहे हैं कि इस बरसात के सबजपुरा के लोगों को सीएम के सात निश्चय योजना के अधूरे विकास योजनाओं को पूरा कराकर लाभ दिलाया जायेगा, या मुख्यमंत्री जी के सात निश्चय योजना का लाभ से लोग वंचित रहेंगे। बस्ती के निवासियों ने स्थानीय वार्ड पार्षद प्रभा देवी के अलावे जिलाधिकारी पटना, पटना नगर निगम के कार्यपालक अभियंता से इस कार्य को पूरा कराने के लिए 8 महीने से गुहार लगा रहे हैं लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।

You may have missed