December 9, 2025

पटना के होटल बौब्स में लगी भीषण आग, युवकों ने कूदकर बचायी जान

पटना। राजधानी पटना के जमाल रोड स्थित एक होटल में मंगलवार की दोपहर एकाएक भीषण आग लग गयी। होटल में आग लगने के कारण के चारों ओर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को अगलगी की खबर दी, तब जाकर आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दो युवकों के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार, जमाल रोड स्थित होटल बौब्स में दोपहर तीन बजे आग लग गई। होटल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग पलक झपकते ही चौथे तल्ले तक पहुंच गयी। आग से निकल रहे धुएं को देखकर पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी। लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो होटल के दूसरे और चौथे तल्ले पर फंसे दो युवकों ने उपर से ही छलांग लगा दी। दोनों एक एसबेस्टस पर गिरे। चौथे तल्ले से कूदा युवक गंभीर रूप से घायल बताया जाता है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि होटल प्रबंधन इस बात से इंकार कर रहा है। वहीं घायलों का पता पुलिस को भी नहीं चल सका है।
इधर, होटल के मैनेजर मौंटी के मुताबिक कोई भी ग्राहक होटल में नहीं ठहरा था। सिर्फ कर्मी वहां मौजूद होकर साफ-सफाई का काम करवा रहे थे। होटल के फॉल्स सीलिंग के अलावा फॉल्स वॉल को अगलगी के दौरान नुकसान हुआ है। अन्य चीजें भी जल गयी हैं। अगलगी के दौरान पूरे इलाके की लाइट काट दी गयी थी।

You may have missed