पटना के बाजारों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, बेपरवाह होकर तोड़ रहे लॉक डाउन

फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना स्थित फुलवारी शरीफ के इसापुर, नया टोला, सदर बाजार, चुनौती कुआं, सिपारा, एतवारपुर, कुरथौल, परसा, जानीपुर, रामकृष्णा नगर, जगनपुरा, खेमनीचक आदि प्रमुख इलाकों में सुबह-शाम खरीदारी के लिए बाजार में लॉक डाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसे में बखूबी समझा जा सकता है कि जब राजधानी पटना के आसपास के इलाकों में राज्य सरकार की अपील को दरकिनार कर लोग सड़कों पर भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं, तो अन्य जिलों की क्या स्थिति होगी।
कोरोना महामारी धीरे-धीरे पूरे विश्व में विकराल रूप ले रही है लेकिन महामारी को रोकने के लिए लगाए गये लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के बजाये लोग भीड़ लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय इलाके के थाना पुलिस और पेट्रोलिंग गाड़ियां भी इसी भीड़ से गुजरती है लेकिन पुलिस की उद्घोषणा सुनने के बावजूद लोग लॉक डाउन का मजाक बनाकर रख दिए हैं। इन इलाके में बेवजह युवाओं की टोली जहां-तहां सड़क किनारे नुक्कड़ों पर जमा होने से बाज नहीं आ रहे हैं और शाम के जब स्थानीय थाना की पुलिस सख्ती दिखाते हुए डंडा भांजती है तो इलाका शांत हो जाता है लेकिन सुबह से शाम तक सोशल डिस्टेंस का जमकर माखौल उड़ाया जा रहा है। बाजारो में सब्जी, फल, किराना, दूध आदि जरुरी सामानों की दुकानें खुलने के छूट का फायदा उठाकर लोग सामाजिक दूरी को ताक पर रख दिए हैं। लॉक डाउन का मजाक बनाने वाले बेपरवाह लोग पुलिस के डंडे खाने के बावजूद बेवजह बाहर तफरीह करने से बाज नहीं आ रहे हैं और इलाके में कोरोना को दावत दे रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस चेक पोस्टों पर मुस्तैदी से कार्य को अंजाम दे रही है, वहीं बेवजह बाहर घूमने वालों और सामान खरीदारी का बहाना बनाने वाले लोगों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है। इतना ही नहीं कई लोगों को बगैर मास्क लगाये ही खरीदारी करते और घूमते देखा जा रहा है। मानो इन्हें कोरोना का जरा भी डर नहीं है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी इस मामले में लचीलापन दिखा रही है।
