September 17, 2025

पटना के परसा के खडिहा में पकड़ाया 100 बोरा पीडीएस का चावल

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना के खडिहा गांव में एक घर से एक सौ बोरा चावल प्रशासन ने पकड़ा है। ग्रामीणों में चर्चा है कि पकड़ा गया चावल पीडीएस का है। इसे गरीबों में वितरण के लिए लाया गया था और कालाबाजारियों ने उसे छिपाकर रखा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर परसा बजार थाना पहुंची। इसके बाद मामला जब तूल पकड़ने लगा तो प्रशासनिक अधिकारियों ने वहां पहुंचकर चावल की जांच की और उसे जप्त करने का आदेश दिया गया। वहीं परसा बाजार थानेदार ने बताया कि करीब 40 बोरा से अधिक चावल जो पीडीएस का था, उसे कालाबाजारी के लिए उमेश सिंह और रामधनी सिंह ने जमा कर रखा था। मार्केटिंग आफिसर इनके खिलाफ लिखित प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं, जो प्राथमिकी दर्ज होगी, उसके आधार पर करवाई की जाएगी। वही इस मामले में भाकपा माले नेता गुरुदेव दास ने कहा कि माले कार्यकर्ताओं की चौकसी का परिणाम है कि सौ बोरा सरकारी राशन का चावल पकड़ा गया है। कहा कि लॉक डाउन में एक तरफ भूखमरी हैं तो दूसरे तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इस में फुलवारी एमओ की भी संलिप्तता है इसलिए फुलवारी एमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय। इस मौके पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कामरेड शरीफा मांझी, ललीन पासवान, मंटु साह ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया।

You may have missed